The process of bringing the stranded Indians back to the country is going on. Where another AI decided to run 64 paid flights for this between May 7 and May 13. On the other hand, the Indian Navy is conducting a sea bridge operation to bring back the stranded Indians abroad. Under this, the naval warship INS Jalashv took 698 Indians from Maldives capital Male to Kochi Harbor in Kerala.
विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस देश लाने का सिलसिला जारी है. जहां एक और एअर इंडिया ने इसके लिए 7 मई से 13 मई के बीच 64 पेड फ्लाइट्स चलाने का फैसला किया. दूसरी ओर भारतीय नौसेना विदेशों में फंसे भारतीयों को समुद्र के रास्ते वापस लाने के लिए समुद्र सेतु अभियान चला रही है. इसके तहत नौसेना का युद्धपोत INS जलाश्व 698 भारतीयों को लेकर मालदीव की राजधानी माले से केरल के कोच्चि हर्बर पहुंच गया.
#INSJalashwa #OperationSamudraSetu